दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी दिनेश अरोड़ा को किया गिरफ्तार

दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गुरुवार को ईडी (ED) ने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में सीबीआई (CBI) के केस में दिनेश अरोड़ा गवाह भी हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में एक ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, ईडी ने गिरफ्तारी पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

ईडी ने अपने पिछले आरोपपत्र में दावा किया है कि अरोड़ा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी फंड के संग्रह के रूप में सिसोदिया को 82 लाख रुपये दिए थे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर कर मामले में उन्हें सरकारी गवाह बनाने की अनुमति मांगी थी।

1 जून को ऑरबिंदो ग्रुप के शरथ चंद्र रेड्डी ईडी मामले में सरकारी गवाह बन गए। इस मामले के संबंध में ईडी ने पहले अपने आरोप पत्र में उनका नाम लिया था।

ईडी ने पूरक आरोपपत्र में दावा किया था कि आप के नेताओं की ओर से विजय नायर को 'साउथ ग्रुप' से 100 करोड़ रुपये की रिश्‍वत मिली थी, जिसके प्रमुख व्यक्ति मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुंटा, सरथ रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;