दिल्ली: वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू, 20 नवजात बच्चों को बचाया गया

दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, फोटो: सोशल मीडिया
वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।

खबरों के मुताबिक, अस्पताल में धुंआ निकलते देखा गया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली। हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे, हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, सभी सुरक्षित हैं।


अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अस्पताल के अंदर नवजातों की संख्या 20 बताई जा रही है, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia