दिल्ली: जनपथ रोड पर सीसीएस इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग एक हॉल में लगी थी जो वहां रखे फर्नीचर, सामान तक फैल गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में जनपथ रोड स्थित सीसीएस इमारत में आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डीएफएस ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 13 मिनट पर जनपथ रोड पर स्थित सीसीएस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।


उन्होंने बताया कि हमने दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग एक हॉल में लगी थी जो वहां रखे फर्नीचर, सामान तक फैल गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia