दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 50 मरीजों को निकाला गया सुरक्षित, मचा हड़कंप

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला है, आग पहले फ्लोर पर लगी थी। आग लगने के बाद आईसीयू से 50 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार तड़के आग लग गई। दमकल विभाग ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर आईसीयू वार्ड के एच-ब्लॉक में वार्ड नंबर 11 में आग लगी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि वार्ड में लगभग 50 मरीज भर्ती थे, जिन्हें अन्य वाडरें में स्थानांतरित कर दिया गया। सभी सुरक्षित हैं।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह 6.35 बजे के आसपास फोन आया कि सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए 9 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया।" आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia