दिल्ली: जाकिर नगर इलाके में एक इमारत में भीषण आग, दो बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

इमारत में आग करीब रात ढाई बजे लगी थी। जिस वक्त इमारत में आग लगी उस वक्त लोग गहरी नींद में सो रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के जाकिर नगर में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। आग की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 11 लोग झुलस गए हैं। घायलों को हॉली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। आग से झुलसे लोगों में कई लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।

बातया जा रहा है कि इमारत में आग करीब रात ढाई बजे लगी थी। आग लगने से इलाके में कोहराम मच गया। जिस वक्त इमारत में आग लगी उस वक्त लोग गहरी नींद में सो रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। संकरी गलियों की वजह से बचाव कार्य में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।


शुरुआत जांच में पता चला है कि इस चार मंजिला इमारत में 13 फ्लैट हैं। पुलिस के मुताबिक, आग बिजली के मीटर बोर्ड से फैली थी। आग इतनी भीषण थी कि पार्किंग में खड़ी 7 कार और 8 बाइक भी जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia