कोरोना के बीच दिल्ली में भक्तों के लिए खुले धार्मिक स्थल, सख्ती से करना होगा गाइडलाइंस का पालन

दिल्ली सरकार ने धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करना होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली सरकार ने धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करना होगा। इससे पहले गुरुवार डीडीएमए ने आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व मनाने पर रोक लगाई थी। डीडीएमए ने इससे संबंधित औपचारिक आदेश जारी किया है।

आपको बता दें, आदेश में सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मंदिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई गई है। लोगों से घरों में ही पूजा करने की अपील की गई है। इसके साथ ही त्यौहारी सीज़न में मेले, फ़ूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की अनुमति नहीं होगी। डीडीएमए का ये आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेगा। डीडीएमए ने त्योहारों के पूरे सीजन के लिए गाइडलाइंस जारी की है। इसमें कहा गया है कि त्योहारों के इस सीजन में कहीं भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाए।

दिवाली के छह दिन बाद से छठ पर्व शुरू हो जाता है। इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू होगी। छठ पूजा 4 दिनों तक चलती है। डीडीएमए ने सिर्फ छठ नहीं बल्कि नवंबर तक आने वाले सभी त्योहारों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। ये आदेश 15 नवंबर तक लागू होगा यानी दिवाली के समय भी इन्हीं गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia