दिल्ली को मिला ‘रेखा का धोखा’, महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा पूरा नहीं हुआ: कांग्रेस
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देने का वादा किया था। इसके साथ ही त्योहारों पर मुफ्त रसोई गैस देने की बात भी कही थी- ये वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता को धोखा दे रही है।

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार के 10 महीने पूरे होने के बावजूद महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने का वादा पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को ‘रेखा का धोखा’ मिला है।
दिल्ली सरकार ने इस साल मार्च में पेश बजट में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। काजी निजामुद्दीन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने यहां की जनता से जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं।’’
निजामुद्दीन ने कहा, ‘‘बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देने का वादा किया था। इसके साथ ही त्योहारों पर मुफ्त रसोई गैस देने की भी बात की गई थी- ये वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों जनता से सिर्फ झूठे वादे करते हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘हम आपसे ये बातें (दिल्ली सरकार के वादों पर) जनता के बीच जाकर करना चाहते थे, लेकिन दिल्ली की सरकार ने हमें इजाजत नहीं दी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले बीजेपी ने दिल्ली की जनता से बहुत सारे वादे किए थे, जिनमें महिलाओं के लिए 2,500 रुपये महीना और त्योहारों पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की बात थी।
देवेंद्र यादव ने दावा किया कि ये घोषणाएं बड़ी-बड़ी रैलियों में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी, लेकिन आज 10 महीने बीतने के बाद भी सारे वादे अधूरे रह गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दिल्ली की माताएं-बहनें आज भी उन 2,500 रुपये का इंतजार कर रही हैं।’’ यादव ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से चेकनुमा लाखों पर्चियां बांटी जाएंगी, जिन पर दिल्ली सरकार की विफलता का उल्लेख है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia