मोदी सरकार की सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर लगेगी रोक? दिल्ली HC इसे रोकने की याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ तैयार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को महामारी की दूसरी लहर के दौरान सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर अंतरिम रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर कल सुनवाई करने पर सहमति जताई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को महामारी की दूसरी लहर के दौरान सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर अंतरिम रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर कल सुनवाई करने पर सहमति जताई है।

अदालत ने पहले मामले को 17 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था। पिछले हफ्ते, सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका के उच्च न्यायालय के स्थगन के खिलाफ दलील देने से इनकार कर दिया था और याचिकाकर्ताओं से कहा था कि वे तत्काल सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय से अनुरोध करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia