दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने कोर्ट को कराया खाली, जांच जारी
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे कोर्ट को खाली करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलदात को धमकी वाला एक मेल मिला है। बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं। पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान पूरे अदालत में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। वकीलों के साथ सभी लोग अदालत से बाहर आए गए हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने शुक्रवार को बम धमकी से जुड़ा ईमेल मिलने के बाद अचानक अपनी अदालतों से उठ गए। कार्यवाही रोक दी गई। वकीलों द्वारा पूछे गए सवालों पर विभिन्न न्यायाधीशों के अदालत के कर्मचारियों ने जानकारी दी कि न्यायाधीश अब नहीं बैठेंगे। इसके बाद सभी मामलों में अगली तारीखें दे दी गईं।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, अरुण भारद्वाज को आज सुबह 10:41 बजे यह धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद न्यायाधीशों ने अदालतों से उठने का फैसला किया। थोड़ी ही देर में बम निरोधक दस्ते ने भी हाईकोर्ट परिसर में पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी।
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा, "तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कोई दहशत जैसी स्थिति नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर 2.30 बजे तक काम फिर से शुरू हो जाएगा।"