दिल्ली: बवाना फैक्ट्री में भीषण आग, जोरदार धमाके से इमारत ढही, मौके पर दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और इमारत ढह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं।’’

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia