पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली बेहाल, कड़ाके की ठंड से लोग परेशान, आज और कल शीत लहर चलने की संभावना

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि उत्तरी दिशा से आने वाली ठंड़ी हवाओं की वजह से दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आगामी 2 दिनों तक शीतलहर चल सकती है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड की वजह से दिल्ली के लोग बेहाल है। दिल्ली में गया प्रसाद नामक स्थानीय ने बताया, "आज काफी ठंड है। इस बार ज्यादा ठंड पड़ रही है। हम लोग हाथ ताप रहे हैं। इसके बाद काम पर चले जाएंगे।"

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि उत्तरी दिशा से आने वाली ठंड़ी हवाओं की वजह से दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आगामी 2 दिनों तक शीतलहर चल सकती है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।


जम्मू-कश्मीर में बढ़ी ठंड

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग आग तापकर खुद को गरम रख रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "2-3 दिनों से पुंछ में बहुत ठंड हो गई है। पहले सुबह धूप निकलती थी तो गुजारा चलता था। जब से पहाडों में बर्फ गिरी है तब से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।"

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से बर्फ की चादर से ढक गए हैं क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है। शिमला जिले के नारकंडा और मंधोल गांव से बर्फबारी की नई तस्वीर सामने आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia