दिल्ली में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिन में आसामान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में रविवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और यहां का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि मौसम का औसत तापमान है। मौसम विभाग ने दिन में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है, और कहा है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिन में आसामान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका है।”

शनिवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia