दिल्ली शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगातार ईडी का शिकंजा कस रहा है। ईडी की टीम तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है। अदालत ने ईडी को सिसोदिया से जेल में तीन दिन की पूछताछ की अनुमति दी थी।
सिसोदिया से आज जेल में पूछताछ से पहले ईडी ने जेल प्रशासन से संपक किया था। इससे पहले मंगलवार को भी ईडी ने जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी। मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर लगातार बीजोपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि आज मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड़यंत्र की वजह से जेल के भीतर हैं। उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं। उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं। यह क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia