दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। भीषण आग लगने की सूचना इलाके के लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों ने आग बुझाने में जुट गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा, “हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।” आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।


दमकल की 17 गाड़ियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पूरा फर्नीचर मार्केट जलकर राख हो गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने की वजह से मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने तक शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेन परिचालन को बंद कर दिया गया था।

नोएडा के बॉटनिकल गार्डन और जसोला विहार- शाहीन बाग के बीच दिल्ली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग के फर्नीचर बाजार में आज सुबह भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें मेट्रो के पिलकर तक पहुंच गई थी। एहतियात के तौर पर इस रूट पर मेट्रो की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। आग पर काबू पाने के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा अब शुरू कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Jun 2019, 9:58 AM