Delhi MCD Election: 'आप' ने बहुमत का आंकड़ा किया पार, इतनी सीटों पर दर्ज की जीत, 15 साल बाद MCD से BJP का सफाया

दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के नतीजे आ रहे हैं। फिलहाल आप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही ये तय हो गया है कि एमसीडी में अब आम आदमी पार्टी का झंडा फहरेगा। वहीं दूसरी ओर बीजेपी का एमसीडी से 15 साल बाद सफाया हो गया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत मिल गया है। खबर लिखे जाने तक पार्टी ने अब तक 130 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 7 और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है।

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे।

आपको बता दें, साल 2022 के एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर में 65.72 फीसदी और सबसे कम वार्ड नंबर 145 एंड्रयूज गंज में 33.74 फीसदी दर्ज किया गया।

साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी। आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia