Delhi MCD चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान! शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में EC दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा कि राज्य चुनाव आयोग शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान एमसीडी चुनावों की तारीखों की घोषणा की संभावना है। खबरों की मानें तो दिल्ली एमसीडी चुनाव दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं।

गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। हालांकि, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */