दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो ने भी बदला समय, सिर्फ इन समय पर ही चलेगी मेट्रो, देखें किसको है इजाजत

दिल्ली में आज रात से लागू सप्ताह भर के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो ने भी अपने समय में बदलाव किया है। साथ ही सिर्फ छूट वाली श्रेणी के लोगों को ही लॉकडाउन के दौरान मेट्रो में सफर करने की इजाजत होगी।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार रात) 10 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां और कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया है। मेट्रो ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सुबह 8 से 10 और शाम को 5 से 7 के बीच ही सामान्य फ्रीक्वेंसी पर चलेगी। जबकि बाकी के समय में मेट्रों ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 60 मिनट होगी। यानी दो ट्रेनों के बीच एक घंटे का अंतर होगा, जो अभी 2 से 3 मिनट का होता है।

मेट्रो ने कहा है कि पूरे सप्ताह मेट्रो में बैठने की क्षमता के 50 फीसदी यात्रियों को ही मेट्रो से सफर करने की इजाजत होगी और किसी को भी खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सिर्फ उन्हीं लोगों को मेट्रो में जाने की अनुमति होगी जिन्हें लॉकडाउन में छूट मिली है, लेकिन उन्हें वैध पहचान पत्र दिखाना होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia