दिल्ली-NCR में छाई स्मॉग की घनी परत, बारिश के बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड! AQI 350 के पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पूरे दिल्ली का औसत AQI 350 के पार रहा।, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर में आज यानी गुरुवार सुबह एक बार फिर स्मॉग की घनी परत देखने को मिली। राजधानी के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रही। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से ठंड में थोड़ी नरमी आई है, लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है।

दिल्ली के पांडव नगर और अक्षरधाम मंदिर के आसपास स्मॉग का असर ज्यादा देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह पांडव नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, पूरे दिल्ली का औसत AQI भी 350 के पार रहा।

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक आज शाम तक बारिश शुरू हो सकती है। साथ ही गरज-चमक और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को अगले 2-3 दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। अनुमान है कि बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। फिलहाल राजधानी में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia