दिल्ली-NCR में कोहरा, ठंड और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, सड़क पर रेंगती दिखीं गाड़ियां, ट्रेनें-उड़ानें लेट
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे कई उड़ानें और ट्रेनें लेट चल रही है। वहं, सड़क यातायात पर भी काफी असर पड़ा है।

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सोमवार की सुबह घना कोहरा देखने को मिला। आसमान पर इतनी घनी धुंध छाई कि मानो शहर ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। दृश्यता कई इलाकों में शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात तक बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसी बीच ठंड और प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी।
कोहरे की चपेट में राजधानी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंडी हवा और नमी की वजह से सुबह के समय कोहरा और गहराने की स्थिति बन रही है।
हवाई यातायात प्रभावित
घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर देखने को मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। उड़ानों में देरी और रद्द होने की आशंका जताई।
कोहरे की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान, जो रविवार रात 11.55 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और सोमवार तड़के 2.35 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी, उसे अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पहले से ही डायवर्ट की गई उड़ानों के कारण भरा हुआ था, जिससे हालात और मुश्किल हो गए।
इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइन ने भी यात्रियों को सतर्क करते हुए कहा कि दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट पर सुबह के समय ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है।
एयरलाइन के मुताबिक, विजिबिलिटी में बार-बार बदलाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हुआ है और संचालन सामान्य से धीमा हो सकता है। इंडिगो ने साफ किया कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और मौसम में सुधार के बाद उड़ानें धीरे-धीरे तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी।
रेल सेवाओं पर भी असर, 100 ट्रेनें लेट
कोहरे का असर सिर्फ आसमान तक सीमित नहीं रहा। रेलवे ट्रैक पर भी धुंध ने रफ्तार थाम दी। जानकारी के मुताबिक, करीब 100 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
सड़कों पर रेंगती गाड़ियां
सड़क यातायात की स्थिति भी चिंताजनक रही। नोएडा रविवार देर शाम से ही कोहरे की चपेट में रहा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई, जिससे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। कई जगहों पर ड्राइवरों को लाइट और हॉर्न का सहारा लेकर आगे बढ़ना पड़ा।
बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद
घने कोहरे और तेज ठंड को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, ताकि बच्चों को ठंड और खराब मौसम से बचाया जा सके।
प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, AQI ‘गंभीर’
कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने भी हालात और बिगाड़ दिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
शहर के अलग-अलग इलाकों में हालात कुछ इस तरह रहे:
आनंद विहार: 459
IGI एयरपोर्ट क्षेत्र: 317
IIT दिल्ली: 362
ITO: 400
लोधी रोड: 359
चांदनी चौक: 423
विशेषज्ञों का कहना है कि कम हवा की रफ्तार और नमी के कारण प्रदूषक कण हवा में ही फंसे हुए हैं, जिससे सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia