दिल्ली-NCR में घुट रहा है दम! बेहद जहरीली हुई हवा, AQI 550 के पार

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली और एनसीआईर की हवा और जहरीली हो गई है। लोगों को दम घुटने लगा है। आलम यह है कि राजधानी उससे सटे कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 550 के पार पहुंच गया है। राजधानी में सुबह से ही धुंध की एक मोटी परत आसमान में छाई हुई है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में है।

एनसीआर में भी बुरा हाल है। एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी लगातार गिर रही है। यहां भी कई जगहों पर AQI 550 के पार पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वर्तमान में नोएडा (यूपी) में 562 'गंभीर' श्रेणी में है। वहीं, गुरुग्राम में 539, यह भी 'गंभीर' श्रेणी में है।


एनसीआईर में बढ़ते प्रदूषण के कारण के कारण गौतमबुद्धनगर जिले में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा-1 से 8 तक की कक्षाएं 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित के आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली के अन्य जगहों का क्या हाल है?

जहांगीरपुरी- 485

द्वारका सेक्टर-8 475

 आईटीओ- 444

ओखला- 446

पुसा- 436

आरके पुरम- 455

वजीरपुर- 475

विवेक विहार- 475

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia