बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली 7 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा, जंतर-मंतर धरना जारी
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है। पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे।

WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सभी 7 महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने सभी महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के लिए संपर्क किया है। जल्द ही उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं।
उधर, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है। पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ। आज उन पर यह कैसा दबाव आ गया है, ऐसी कोई समस्या पहले नहीं थी। यह एफआईआर सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के दबाव की वजह से दर्ज की गई है। हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे (पुलिस) हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीटकर भगा रहे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे।”
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। महिला पहलवानों की शिकायत पर भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। डीसीपी प्रणव तयाल के मुताबिक, पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों पर पॉक्सो अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दूसरी प्राथमिकी अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शीलभंग से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia