टूलकिट विवाद में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को भेजा नोटिस, बीजेपी के दावों को 'मैनिपुलेटेड' कहने पर मांगा जवाब

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें कांग्रेस का एक कथित टूलकिट साझा किया था। पात्रा के इस ट्वीट को ट्विटर ने भी मैनिपुलेटेड मीडिया यानी मीडिया के साथ छेड़छाड़ करार दिया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कथित टूलकिट विवाद को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि स्पेशल सेल ने पिछले सप्ताह भड़के कथित टूलकिट विवाद के संबंध में एक ट्वीट को 'छेड़छाड़ मीडिया' के रूप में वर्णित करने के लिए ट्विटर को नोटिस भेजा है।

दिल्ली पुलिस ने इस नोटिस में ट्विटर से सभी जानकारी साझा करने के लिए कहा है कि कैसे उसने टूलकिट को छेड़छाड़ वाले मीडिया के रूप में वर्णित किया। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में ट्विटर के जवाब के बाद पुलिस और सरकार का आगे का रुख तय होगा।


बता दें कि टूलकिट विवाद में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें कांग्रेस का एक कथित टूलकिट भी साझा किया था। पात्रा के इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। ट्विटर ने भी पात्रा के इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया यानी मीडिया के साथ छेड़छाड़ करार दिया था। इस मामले पर किरकिरी होने पर केंद्र सरकार ने भी ट्विटर को चेतावनी दी थी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा, पार्टी नेता बी.एल. संतोष और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य ने कांग्रेस का एक कथित टूलकिट साझा करते हुए मुख्य विपक्षी दल पर सरकार को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने बीजेपी के दावों को जालसाजी बताते हुए इन सभी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia