ट्विटर के दफ्तरों में दिल्ली-गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी, क्या टूलकिट केस से है नाता!

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुग्राम और दिल्ली स्थित ट्विटर इंडिया के दफ्तरों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम दफ्तरों की गहरी तलाशी ले रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली स्थित दफ्तरों पर छापेमारी शुरु की है। पुलिस की टीम ट्विटर इंडिया के दिल्ली में लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित दफ्तरों पर छापेमारी करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम दफ्तरों की गहन तलाशी ले रही है।

ध्यान रहे कि दिल्ली पुलिस की यह छापेमारी सरकार के उस नोटिस के दो दिन बाद हुई है जिसमें ट्विटर से सरकार के नियमों का पालन करने को कहा गया था। गौरतलब है कि ट्विटर ने हाल ही में बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए एक दस्तावेज को मैनीपुलेटेड मीडिया बताकर फ्लैग किया था। इसे कथित तौर पर टूलकिट केस कहा जा रहा है, जिसमें कथित रूप से मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश का जिक्र है।


कांग्रेस ने इस छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ट्विटर पर छापा डालकर "डरपोक बीजेपी सरकार रेड राज से फर्जी टूलकिट का सच नहीं छिपा सकती।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */