पुलिस ने रोका देश के नागरिकों द्वारा आयोजित We-20 सम्मेलन, सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष, कहा- यह तानाशाही

पुलिस ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम वी-20 को रोक दिया। दिल्ली के सुरजीत भवन में हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अचानक पुलिस ने सभा स्थल के गेट को बंद कर दिया। सिविल सोसायटी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे तानाशाही करार दिया है।

फोटो सौजन्य : @nikhilmkss
फोटो सौजन्य : @nikhilmkss
user

नवजीवन डेस्क

नई दिल्ली में सामाजिक संगठनों द्वारा जी-20 की तर्ज पर आयोजित WE-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन, दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम स्थल सुरजीत भवन को बंद कर कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद भवन में पहले से अंदर मौजूद लोग अंदर ही और बाहर से अंदर जाने वाले बाहर ही रह गए।

पुलिस की इस कार्रवाई को आयोजकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 'अघोषित आपातकाल' कहा है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को बाहर से ही वापस लौटा दिया, इसके चलते आयोजकों को बाकी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सुरजीत भवन में कुछ वक्ता पहले से मौजूद थे जिनमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, वंदना शिवा और नंदिनी सुंदर आदि थे।

सभी फोटो विश्वदीपक द्वारा
पुलिस ने रोका देश के नागरिकों द्वारा आयोजित We-20 सम्मेलन, सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष, कहा- यह तानाशाही
पुलिस ने रोका देश के नागरिकों द्वारा आयोजित We-20 सम्मेलन, सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष, कहा- यह तानाशाही
पुलिस ने रोका देश के नागरिकों द्वारा आयोजित We-20 सम्मेलन, सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष, कहा- यह तानाशाही
पुलिस ने रोका देश के नागरिकों द्वारा आयोजित We-20 सम्मेलन, सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष, कहा- यह तानाशाही

सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने इस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक और तानाशाही पूर्ण कदम बताते हुए कहा है कि "यह पूरी तरह मनमाना और अलोकतांत्रिक ही नहीं बल्कि निरंकुश कदम है। G20 India पर सुरजीत भवन दिल्ली में होने वाले "पीपुल्स समिट" को रोकने के लिए गेट पर ताला लगा दिया। साफ है कि वैश्विक अभिजात वर्ग और इसका भारतीय नेतृत्व लोगों की आवाज़ से भयभीत है।"

आयोजकों ने बताया कि शिखर सम्मेलन बिल्कुल शांतिपूर्ण था और एक बंद सभागार में आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में काफी लोग थे, लेकिन कहीं कोई गड़बड़ी या किसी किस्म का कोई व्यवधान नहीं डाला गया था।

इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "यह असाधारण है कि दिल्ली पुलिस लोगों को सीपीएम की एक इमारत के अंदर वी, द पीपल का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित वी-20 बैठक में भाग लेने से रोक रही है। बैठक पूरी तरह शांतिपूर्ण है। सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 बजे प्रवेश करने में कामयाब रहा लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी। यह नये भारत का लोकतंत्र है।"


तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को रोके जाने पर हैरानी और नाराजगी जताई है। सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर ने लिखा कि, "“बेहद परेशान हूं कि एचकेएस सुरजीत भवन दिल्ली में नागरिकों की पहल पर चल रहे We20 सम्मेलन को रोकने के लिए पहुंची और गेट बंद कर दिया है, लोगों को प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी है। यह कैसा लोकतंत्र है जहां लोग एक जगह जमा होकर चिंतन भी नहीं कर सकते। लोगों की आवाज खामोश की जा रही है।"

इस कार्यक्रम का आयोजन जी-20 देशों की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और उन पर चर्चा करने के लिए किया गया था। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 अगस्त को हुई थी। इसमें जनांदोलनों से जुड़े लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल सोसायटी और अन्य लोग शामिल थे। शुरुआती सत्र के दौरान इस कार्यक्रम में तीस्ता सीतलवाड, मेधा पाटकर, जयति घोष, मनोज झा, सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा के मुताबिक इसमें हर्ष मंदर, अरुण कुमार, बृंदा करात, हन्नान मोल्ला और राजीव गौड़ा आदि को शामिल होना था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia