Delhi Pollution: अब भी खराब श्रेणी में दिल्ली की आबोहवा, जानिए कितना है AQI?

दिल्ली का AQI 364 और नोएडा का एक्यूआई 326 है. गुरुग्राम का AQI 201 है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पिछले 2 दिनों के मुकाबले दिल्ली की हवा आज और खराब हो गई है। आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब कैटेगरी में है। दिल्ली का AQI 364 और नोएडा का एक्यूआई 326 है। गुरुग्राम का AQI 201 है।

20 नवंबर यानी सोमवार सुबह छह बजे दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई का स्तर 364, द्वारका सेक्टर आठ में 358, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का 314 और मुंडका में 386 एक्यूआई दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह मुंडका में 384, बवाना में 417, पंजाबी बाग में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में 401, आनंद विहार में 364, वजीरपुर में 399, नरेला में 374, आरकेपुरम में 348 और आईटीओ में एक्यूआई 322 दर्ज किया गयी। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में हवा में कुछ सुधार होने के साथ ही ग्रेप-4 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। वहीं, आज से सभी स्कूलों को भी खोल दिया गया है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia