राहत भरी खबर! दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 238 नए मामले, 4000 से नीचे पहुंची एक्टिव केस की संख्या

8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन में कोरोना के कारण हुई मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले अब 4 हजार के नीचे आ गया है। दिल्ली में अभी 3922 एक्टिव मरीज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लग रहा है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से काफी नीचे पहुंच गया है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 238 नए मामले सामने आए और इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दें, 8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन में कोरोना के कारण हुई मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले अब 4 हजार के नीचे आ गया है। दिल्ली में अभी 3922 एक्टिव मरीज हैं।

दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,671 हो गया है और अब तक 24,772 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.31% फीसदी पर आ गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia