दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार! 24 घंटे में इतने हजार लोग हुए संक्रमित, 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत

कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6,826 हैं। वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 9.42% रहा है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 8 मरीनों की जान भी गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1939 रही।

एक्टिव केस की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6,826 हैं। वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 9.42% रहा है। इससे पहले बुधवार को भी कोरोना के 1600 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली के भीतर कोरोना के 1652 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है

आपको बता दें, राजधानी में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के एक्टिव होने के बाद केस तेजी से बढ़े हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हाल में एक स्टडी में BA 2.75 वैरिएंट भी पाया गया था। ये अधिक तेजी से फैलता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia