दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद से नामांकन दाखिल किया, वापस तिहाड़ लौटा
हाईकोर्ट ने मंगलवार को हुसैन को हिरासत में पैरोल दी थी ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी 2020 की शाम से हिंसा भड़क गई थी जिसने अगले दिन 24 फरवरी को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इसमें 53 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने गुरुवार को दिल्ली चुनाव के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। पूर्व पार्षद हुसैन नामांकन के लिए हिरासत पैरोल पर आया था और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह वापस तिहाड़ जेल लौट गया। आप के पूर्व पार्षद हुसैन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तफाबाद से मैदान में उतारा है।
सूत्र ने बताया, "हुसैन को दिल्ली पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से रिहा किया गया। वह सुबह करीब 9:15 बजे जेल से बाहर निकला।" एक सूत्र ने बताया कि ताहिर हुसैन ने अपना नामांकन दाखिल किया और प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह दोपहर 2.16 बजे जेल लौटा। इससे पहले वह सुबह पर्चा दाखिल करने के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आया था।
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा, "हम सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जहां भी लड़ेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे उम्मीदवार मजबूत होंगे, जैसे मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शफा-उर-रहमान। दोनों वर्तमान में सीएए-एनआरसी विरोध से संबंधित मामलों में जेल में हैं।"
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में हुसैन को हिरासत में पैरोल दे दी थी ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी 2020 की शाम से हिंसा भड़क गई थी जिसने अगले दिन 24 फरवरी को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इसमें 53 लोगों की मौत हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia