दिल्ली हिंसाः नताशा, देवांगना और आसिफ को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने तुरंत रिहाई का दिया आदेश

दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी नताशा नरवाल, आसिफ इकबाल और देवांगना कलिता को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद भी अब तक रिहाई नहीं हुई थी। लेकिन अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी नताशा नरवाल, आसिफ इकबाल और देवांगना कलिता को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद भी अब तक रिहाई नहीं हुई थी। लेकिन अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं।

कड़कड़डूमा कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि तीनों एक्टिविस्ट को तुरंत रिहा किया जाए। कोर्ट ने इनकी रिहाई के लिए रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं। इस ऑर्डर को तिहाड़ जेल प्रशासन को ई-मेल द्वारा भेजा जाएगा, ताकि तीनों की तुरंत रिहाई हो सके।


इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद भी रिहा नहीं होने पर दिल्ली पुलिस पर उनके रिहाई में देरी करने के आरोप लग रहे थे। आरोपियों के वकीलों का कहना था कि दिल्ली पुलिस वेरिफिकेशन करने में जानबूझकर देरी की है, ताकि उनकी रिहाई में देरी हो।

दरअसल, बीते दिन सुनवाई के दौरान पुलिस ने तीनों का पता वेरिफाई करने के लिए तीन दिन का वक्त मंगा था। दिनभर की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि वह तभी फैसला नहीं दे सकते हैं, ऐसे में गुरुवार सुबह का वक्त तय किया गया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है। दिल्ली पुलिस ने तीनों को ज़मानत दिए जाने का विरोध किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia