दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, इन स्कूल को आया मेल, मचा हड़कंप
दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को आज फिर बम की धमकी मिली है। मेल के जरिए यह धमकी आई है।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन यानी आज दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। आज वसंत वैली और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल में मेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी है।
जैसे ही स्कूल प्रशासन को मेल मिला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे कैंपस को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, शुरुआती जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस इस मेल की सच्चाई और सोर्स का पता लगाने में जुटी हुई है।
दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 14 और 15 जुलाई को भी राजधानी के कई प्रमुख स्कूलों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर क्राइम यूनिट अब इन मेल्स की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मेल एक ही पैटर्न पर आधारित हैं और इनमें ‘स्कूल में बम प्लांट करने’ की बात कही गई है। जांचकर्ता यह पता लगाने में लगे हैं कि मेल की लोकेशन और आईपी ऐड्रेस कहां का है, और क्या इसके पीछे कोई एक ही शख्स या गिरोह है।
लगातार मिल रही धमकियों से स्कूलों में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ स्कूलों ने एहतियात के तौर पर क्लास को समय से पहले खत्म कर बच्चों को घर भेज दिया। कई अभिभावकों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और स्कूल प्रशासन से पुख्ता इंतजाम की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि फिलहाल किसी भी ईमेल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है और सभी स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia