दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद पुलिस, K9 स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों ने स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस पूरे ममले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कई नामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला। यह ईमेल तड़के करीब 1 बजकर 42 मिनट पर भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया कि तीन से चार स्कूलों में विस्फोट किए जाएंगे। धमकी में दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित कुछ स्कूलों का भी जिक्र किया गया था।

ईमेल मिलते ही पुलिस को दी गई सूचना

जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस ईमेल की जानकारी मिली, उन्होंने बिना देर किए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया।


बम निरोधक दस्तों की तैनाती

सुरक्षा जांच के लिए K9 डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम और अन्य विशेष सुरक्षा इकाइयों को स्कूल परिसरों में भेजा गया। टीमों ने कक्षाओं, गलियारों, मैदानों और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

इन स्कूलों को मिली धमकी

बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें डीपीएस (DPS), मॉडर्न स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल हैं। एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।


ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा ईमेल कहां से और किसने भेजा। फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है।

एक दिन पहले द्वारका कोर्ट को भी मिली थी धमकी

एक दिन पहले द्वारका कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि बाद में वह धमकी फर्जी निकली थी। इसी वजह से इस ताजा मामले को भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।