दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में 1881 नए केस, 2 दिन में बने 200 नए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना बम फूट चुका है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 1881 नए केस सामने आए हैं, वहीं 9 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा बीते दो दिनों में दिल्ली में 200 नए कंटेंटमेंट जोन भी बने हैं।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

आईएएनएस

दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में खासकर 23 मार्च के बाद से नए कोरोनोवायरस के मामलों में खासी तेजी देखी गई है। इस साल 23 मार्च को पहली बार दैनिक आंकड़ा 1,000 को पार किया और कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह से भी कम समय में 800 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। शनिवार को कोरोना के 1,558 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या इस वर्ष अब तक सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है। शनिवार और रविवार- इन दो दिनों में 200 नए कंटेनमेंट जोन भी बने।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी शहर में मंगलवार को 1,101 मामले, बुधवार को 1,254, गुरुवार को 1,515 और शुक्रवार को 1,534 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं रविवार को 1881 नए मामले सामने आए हैं।

मार्च के पहले सप्ताह के बाद से सकारात्मकता दर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण जिलों में सबसे अधिक रही है, जबकि पूर्व, मध्य और उत्तर-पूर्व के जिलों में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई है। उत्तर-पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए। यहां नए मामले 0.69 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी तक पहुंच गए, जबकि दक्षिणपूर्वी जिले में 0.9 फीसदी से बढ़कर 2.41 फीसदी तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के साथ शहर में कंटोनमेंट जोन की संख्या 1,506 हो गई है, जिसमें से लगभग 800 एक सप्ताह में, और 200 को शुक्रवार और शनिवार को जोड़ा गया है। अधिकतम कंटेनमेंट जाने वाले जिले दक्षिण (416), उत्तर (189) और पश्चिम (181) हैं।


इस बीच, दिल्ली सरकार ने भी कोरोना परीक्षण बढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों से प्रतिदिन लगभग 90,000 लोगों परीक्षण किया जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पिछले 24 घंटों में 91,703 नए परीक्षण किए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को एक और लॉकडाउन लगाने की संभावना को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह कोरोना मामलों में वृद्धि को रोकने का समाधान नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia