किंग्सवे कैंप पुलिस लाइंस में रखे गए हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता, सोनिया गांधी के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन
हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली के किंग्सवे कैंप पुलिस लाइंस में ले जाया गया है।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपना बयान दर्ज कराया। उधर सोनिया गांधी के समर्थन और मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर है। प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
हिरासत में लिए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने किंग्सवे कैंप पुलिस लाइंस में रखा है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 65 साल से ऊपर के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ की जाती है, लेकिन यहां पर तो सब चीजें वे तोड़ रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि वे कितने पावरफुल हैं।
उन्होंने कहा, “हम हर मुद्दा उठाएंगे। अब तो हम मंहगाई का मुद्दा उठाए तो उसके लिए भी वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं। ED-CBI का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है उसके लिए भी वे तैयार नहीं हैं।”
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग स्वीकार्य नहीं है। सरकार दुरुपयोग कर रही है तो हम उसका शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। यह हमारा अधिकार है, लेकिन सरकार को यह भी बर्दाशत नहीं है कि विपक्ष आवाज उठाए। यह सोनिया जी और पार्टी की आवाज को दबा नहीं सकते।”
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “सभी सवालों का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। लोकतंत्र में एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। उसके जवाब में हम अहिंसक तरीके से विरोध कर रहे हैं ये हमारा अधिकार है। हमारे अधिकार को छीना जा रहा है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia