दिल्ली: विधानसभा में CAG रिपोर्ट को लेकर BJP और ‘आप’ के बीच तीखी नोकझोंक, MLA को बाहर निकालने का निर्देश

तनाव बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अनिल झा को "असंसदीय" भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया।

फाइल फोटो: दिल्ली विधानसभा
फाइल फोटो: दिल्ली विधानसभा
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे पर कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘आप’ विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

तनाव बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अनिल झा को "असंसदीय" भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया।

अध्यक्ष के इस कार्रवाई पक आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "यह बहुत ही निंदनीय कार्य था कि विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही बीजेपी के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने तानाशाही पूर्ण कार्रवाई की। आज आखिरी दिन है और सदन में हमारे सभी विधायक जा रहे हैं। हम सदन की चर्चा में हिस्सा लेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।"


झा ने यह टिप्पणी उस समय की जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अशोक गोयल ‘आप’ शासन में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर पिछली सरकार की आलोचना कर रहे थे।

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने झा पर सदन में चर्चा की तुलना "रामलीला चल रही है" से कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने झा से सदन से माफी मांगने को कहा। सदन में दोनों पक्षों के सदस्यों के एक साथ बोलने के कारण शोर-शराबा जारी रहा, तो गुप्ता ने मार्शलों से झा को बाहर निकालने को कहा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia