दिल्ली: हौज काजी में संप्रादायिक विवाद के बाद दिखी अनोखी तस्वीर, शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय ने परोसा खाना

दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंगलवार को शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। अमन कमेटी ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के हौज काजी इलाके में पिछले दिनों दो लोगों के बीच पार्किंग विवाद के बाद माहौल सांप्रदायिक रंग ले लिया था। अब मंगलवार को इस इलाके में मूर्ति की पुर्नस्थापना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मुस्लिम भाई लोगों ने मिसाल पेश की।

शोभा यात्रा अजेमरी बाजार, लाल कुंआ, चावड़ी बाजार, खारी बावली के रास्ते से होकर गुजरी। शोभा यात्रा के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। शोभायात्रा के दौरान यहां मुस्लिम शहनाई बजा रहे थे। इस दौरान दिल्ली अमन समिति के सदस्यों ने शोभा यात्रा के मार्ग में भंडारे का भी आयोजन किया। पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।

दिल्ली: हौज काजी में संप्रादायिक विवाद के बाद दिखी अनोखी तस्वीर, शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय ने परोसा खाना

दूसरे समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों का स्वागत फूल बरसा कर किया। इसके अलावा भाई-चारे की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने प्रसाद भी बंटवाया। दूसरी ओर पुलिस पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी हुई है। पुलिस ने इस दौरान 4 किलोमीटर के दायरे में 200 रुफ टॉप बनाए थे। इस दौरान 300 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही थी।

दिल्ली: हौज काजी में संप्रादायिक विवाद के बाद दिखी अनोखी तस्वीर, शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय ने परोसा खाना

बता दें कि हौज काजी इलाके में बीते दिनों दो लोगों के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद भीड़ ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद इलाके में तानव में पैदा हो गया था।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने हौजकाजी में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में उपजे सांप्रदायकि तनाव के बीच शुक्रवार को इलाके का दौरा किया और सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jul 2019, 3:25 PM