दिल्ली: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 पकड़े गए

फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

दिल्ली: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार।
i
user

आईएएनएस

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन नई गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फहीम उर्फ सानू (30) और मोहम्मद शहजाद (29) के रूप में हुई। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी तुर्कमान गेट क्षेत्र में हुई पत्थरबाजी की घटना में सक्रिय रूप से शामिल थे।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान मोहम्मद नावेद (44), मोहम्मद फैज (20) और मोहम्मद उबैदुल्लाह (23) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी तुर्कमान गेट के पास के इलाकों में रहते थे और पत्थरबाजी की घटना में शामिल थे।

फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था। एफआईआर में बताया गया है कि अतिक्रमण वाली जमीन पर पुलिस की बैरिकेडिंग के समय करीब रात 12:40 बजे 30-35 लोगों का एक समूह इकट्ठा हो गया, भड़काऊ नारे लगाने लगा और पुलिस को काम करने से रोकने की कोशिश करने लगा।


जांच में यह भी पता चला कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए स्थानीय निवासियों को इकट्ठा होने और विरोध करने के लिए उकसाया। पुलिस के मुताबिक उनका मकसद ऑपरेशन के दौरान अशांति फैलाना और प्रशासन व कानून लागू करने वाली एजेंसियों के काम में बाधा डालना था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia