दिल्लीवासियों पर दोहरी मार, जहरीली हुई हवा, घरों में रहने को मजबूर हुए लोग

दिल्ली की आवोहवा पूरी तरह से खराब हो चुकी है। राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' स्थिति में जा पहुंचा है। दिल्लीवालों की सांसों पर लगा पहरा और गहराता जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

आज सुबह दिल्‍ली और नोएडा में हवा की क्‍वालिटी 'बेहद खराब' है। दिल्‍ली का AQI 304 जबकि नोएडा का 342 दर्ज किया। गुड़गांव की स्थिति इन दोनों जगहों से खासी बेहतर है और वहां का AQI 138 रिकॉर्ड हुआ।

आज सुबह AQI अलीपुर में 432, मुंडका में 427 और वजीरपुर में 409 पहुंच गया।


राजधानी में प्रदूषण बढ़ने का असर लोगों पर दिखने लगा है, लोगों को सुबह साइकिलिंग में सांस लेने में परेशानी हो रही है। सुबह साइकिलिंग पर आए एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले एक-डेढ़ हफ़्ते से साइकिल चलाते समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है, पहले ऐसा नहीं होता था। वहीं एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है, लेकिन नागरिकों को भी योगदान देने और सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों का समर्थन करने की आवश्यकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia