किसानों की मांग वाजिब, मोदी सरकार अड़ियल रवैया छोड़े, तत्काल बात कर हल निकाले: भूपेंद्र हुड्डा

किसानों के दिल्ली कूच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन, जब किसान पैदल आंदोलन पर निकले हैं, तो सरकार को क्या आपत्ति होनी चाहिए? किसानों को लोकतांत्रिक अधिकार के तहत अपनी बात रखने का पूरा हक है।

किसानों की मांग वाजिब, मोदी सरकार अड़ियल रवैया छोड़े, तत्काल बात कर हल निकाले: भूपेंद्र हुड्डा
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपना "अड़ियल रवैया" छोड़कर प्रदर्शनकारी किसानों से तुरंत बात करनी चाहिए, क्योंकि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।

डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं, ताकि केंद्र पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके। एक किसान नेता के अनुसार डल्लेवाल का वजन 11 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि उनके ब्लड शुगर के स्तर में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है।

हुड्डा ने कहा, “किसान कोई नयी मांग नहीं कर रहे। दो साल पहले सरकार से की गई बातचीत के दौरान यह तय हुआ था कि एमएसपी की गारंटी के लिए एक समिति बनाई जाएगी, लेकिन अब तक इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। वे केवल सरकार को उसके वादों की याद दिला रहे हैं। वे अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं, जो पूरी तरह से जायज है। किसानों ने इसी शर्त पर 2021 में आंदोलन वापस लिया था।” हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए।


किसानों के दिल्ली कूच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन, जब किसान पैदल आंदोलन पर निकले हैं, तो सरकार को क्या आपत्ति होनी चाहिए? किसानों को लोकतांत्रिक अधिकार के तहत अपनी बात रखने का पूरा हक है। रास्ते बंद करना उनका अधिकार है, लेकिन अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है, तो सरकार को कदम उठाने का अधिकार है।

हरियाणा की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए हुड्डा ने नायब सिंह सैनी सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराधों की संख्या बढ़ गई है और राज्य सरकार पूरी तरह से सो रही है। गुड़गांव में हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। आज हरियाणा में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर किसी को डर लग रहा है।


उन्होंने कहा कि अगर अनिल विज को दिल्ली जाना होता है तो उन्हें किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली देश की राजधानी है। हम अपनी बात कहने के लिए किसी से अनुमति क्यों लें? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन या किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना जरूरी नहीं है, बशर्ते वह कानून के दायरे में हो। उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा कि अनिल विज किसकी परमिशन से दिल्ली जाते हैं ? मुझे दिल्ली जाना हो तो किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है, वह देश की राजधानी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia