कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह का प्रदर्शनकारियों से सामना न हो इसके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमित शाह सभास्थल के लिए एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार विरोध हो रहा है। शहर में काले झंडे लेकर कई जगहों पर सड़कों पर कई संगठनों के लोग उतरे हैं। इनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और लेफ्ट पार्टियों के सदस्य शामिल हैं। दमदम एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वामपंथी कार्यकर्ता ने हाथ में पोस्टर बैनर लिए ‘अमित शाह गो बैक’ के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।

कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एयरपोर्ट के बाहर राज्य पुलिस प्रशासन ने भी उनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध कर रखा था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काले झंडे के साथ हाथों में काले गुब्बारे भी ले रखे थे। अमित शाह के कोलकाता दौरे के विरोध में एनआईवाईएल ने काले झंडे फहराए और ‘अमित शाह गो बैक’ के नारे लगाए।

कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

प्रदर्शन के बीच अमित शाह कोलकाता पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह का प्रदर्शनकारियों से सामना न हो इसके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमित शाह सभास्थल के लिए एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना हुए। गृह मंत्री ने राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया।

कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

गौरतलब है कि बीजेपी देश में अलग-अलग जगहों पर सीएए के समर्थन में जनसभा आयोजित कर रही है। कोलकता में भी सीएए के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई है। इसी सभी में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री कोलकाता के मीनार मैदान पहुंचे हैं। मीनार मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

अमित शाह के साथ रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शामिल हुए। सभा के अलावा शाह के कोलकाता में कई और कार्यक्रम भी हैं। आगामी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ बंद कमरे में बैठक भी करेंगे। पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर शाह निकाय चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।

कोलकाता में ‘अमित शाह गो बैक’ के लगे नारे, गृह मंत्री शाह का जोरदार विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Mar 2020, 1:08 PM