दिल्ली में डेंगू का कहर! टूटा 2015 का रिकॉर्ड, अब तक सामने आए 5 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम कोशिशों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दिल्ली में डेंगू के मामलों का छह साल यानि वर्ष 2015 का रिकॉर्ड टूट गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। इस बार डेंगू ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दिल्ली में डेंगू के 5277 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक हफ्ते में 2569 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू के आंकड़ों पर गौर करे तो इस बार राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू का डंक फिलहाल बेकाबू होता दिख रहा है।

दिल्ली सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम कोशिशों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दिल्ली में डेंगू के मामलों का छह साल यानि वर्ष 2015 का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे।

इस साल दिल्ली में अब तक कुल डेंगू के 5277 मामले सामने आए है और 9 मौतें दर्ज हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 13 नवंबर तक 5,277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा मामले हैं।

साथ ही इस वर्ष अब तक मलेरिया के 166 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 1612 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 1573 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 518 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 59, दिल्ली कैंट में 80 मरीज तो वहीं 1420 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia