हिमाचल के मंडी में फिर तबाही, भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, 2 बचाए गए, राहत अभियान जारी

निहरी में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों को बचा लिया गया। घटना के समय मकान में पांच लोग मौजूद थे।

निहरी में भूस्खलन के बाद की तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची है। भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों को बचा लिया गया। घटना के समय मकान में पांच लोग मौजूद थे। घटना की पुष्टि मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने की है।

राहत कार्य जारी

भूस्खलन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। मलबे को हटाने का काम जारी है।


बारिश की मार और अन्य इलाके भी प्रभावित

नीहरी के अलावा, भारी बारिश ने मंडी के धरमपुर क्षेत्र में भी कहर बरपाया है। यहां बादल फटने के बाद सोन खड्ड नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा और वहां का बस स्टैंड जलमग्न हो गया। कई वाहन बह गए। अन्य जगहों पर भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग का अलर्ट

स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मंडी समेत कई जिलों में भारी और मध्यम बारिश हुई है। आगे मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।


Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia