लोकसभा में डिंपल यादव बोलीं- किसी मंत्री ने संघर्ष विराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

डिंपल यादव ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हमारा पलड़ा भारी दिख रहा था, तो संघर्ष विराम की घोषणा की गई...यह किसने की? देश के किसी भी मंत्री ने या भारत (सरकार) के आधिकारिक हैंडल से क्यों नहीं किया गया"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

 समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के किसी मंत्री ने या सरकार के आधिकारिक ‘सोशल मीडिया हैंडल’ से संघर्ष विराम की घोषणा क्यों नहीं की गई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देशवासियों को इसकी सूचना क्यों मिली।

समाजवादी पार्टी सांसद ने कहा कि कश्मीर में सब कुछ ‘नॉर्मल’ रहने का सरकार का दावा और राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर हालात सामान्य बताया जाना भी पहलगाम हमले का एक कारण था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (केंद्र) सरकार से पूछना चाहूंगी कि आपके या हमारे परिवार का कोई भी सदस्य कश्मीर घाटी में घूमने जाता, तो क्या आप बिना सुरक्षा के उन्हें भेज देते?’’

सपा सांसद ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के कहने पर ही पर्यटक इस भरोसे और विश्वास के साथ कश्मीर जा रहे थे कि वे सुरक्षित हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हमारा पलड़ा भारी दिख रहा था, तो संघर्ष विराम की घोषणा की गई...यह किसने की? देश के किसी भी मंत्री ने या भारत (सरकार) के आधिकारिक हैंडल से क्यों नहीं किया गया। देशवासियों को अमेरिका के राष्ट्रपति (ट्रंप) से यह सूचना क्यों मिली? कहीं न कहीं भारत की विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई।’’

सपा सांसद ने कहा कि देश-विदेश में ‘‘विश्व गुरु’’ का जो माहौल बनाया जा रहा है वह भी कहीं न कहीं पूरी तरह नाकाम हो गया है।

उन्होंने यह भी जानना चाहा कि सरकार को यह बताने में क्या दिक्कत है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने लड़ाकू विमान गिरे और ये क्यों गिरे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia