मुंबई में आफत की बारिश: जगह-जगह जलभराव, विक्रोली में भूस्खलन, 2 की मौत, 2 घायल

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह से ही आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुर्ला, सायन, चेंबूर और विक्रोली समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश की तीव्रता को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

इस बीच विक्रोली (पश्चिम) में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट इलाके में देर रात भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। बीएमसी (BMC) और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।


मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह से ही आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इससे ऑफिस जाने वाले यात्रियों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटों तक जारी रह सकता है। ऐसे में प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia