जल्द से जल्द निपटाएं अपना बैंक का काम, अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती कैश की किल्लत!

अगले महीने यानि अक्टूबर में अगर आप बैंकों से जुड़े काम निपटाने जा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। अगले महीने 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बैंकों से जुड़े आपके पास कोई काम है तो जल्द से जल्द इसे निपटा लें, क्योंकि अगले महीने यानी अक्टूबर में 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि अक्टूबर के महीने में कई बड़े त्योहर पड़ने वाले हैं, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

अगले महीने 2 अक्टूबर से छुट्टी की शुरुआत हो रही है और इस छुट्टी और त्योहारों का सिलसिला 29 अक्टूबर तक चलती रहेगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। वहीं 6 अक्टूबर को रविवार, 7 अक्टूबर को नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा के उपलक्ष्य में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार और 13 अक्टूबर, 20 अक्टूबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।


  • 2 अक्टूबर, बुधवार- गांधी जयंती
  • 6 अक्टूबर, रविवार- अवकाश
  • 7 अक्टूबर, सोमवार- नवमी
  • 8 अक्टूबर, मंगलवार- दशहरा
  • 12 अक्टूबर, शनिवार- दूसरा शनिवार
  • 13 अक्टूबर, रविवार- वाल्मीकि जयंती
  • 20 अक्टूबर, रविवार- अवकाश
  • 26 अक्टूबर, शनिवार- चौथा शनिवार
  • 27 अक्टूबर, रविवार- दीपावली
  • 28 अक्टूबर, सोमवार- गोवर्धन पूजा
  • 29 अक्टूबर, मंगलवार- भइया दूज

26 अक्टूबर को चौथा शनिवार का अवकाश रहेगा। 27 अक्टूबर को दीपावली, 28 को गोवर्धन पूजा और 29 अक्टूबर को भइया दूज त्योहार है। इसलिए बाकी दिन लोग बैंक के काम काज को अपना निपटा सकते हैं। हालांकि एटीएम मशीने चलती रहेंगी, लेकिन अगर एटीएम से पैसे खत्म हो जाएंगे तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बैंक बंद होने से एटीएम में पैसे भी नहीं डाल सकेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia