कोरोना के मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर! बेंगलुरु के एक स्कूल में एक साथ 60 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

बेंगलुरु शहरी उपायुक्त मंजूनाथ ने बताया कि श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान में रविवार शाम एक छात्र को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। हमने तुरंत कोविड के लिए टेस्ट कराए। कुल 480 छात्रों में से 60 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में भले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई हो, लेकि आज भी कोरोना देश के कई इलाकों में कहर बरपा रहा है। कर्नाटक के स्कूल से कोरोना के मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बेंगलुरु के श्री चैतन्य बोर्डिंग स्कूल में एक साथ 60 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। 480 छात्रों का सैंपल लिया गया था। इनमें 2 छात्रों में लक्षण दिख रहे हैं, बाकी किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। जो 60 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 14 छात्र तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

बेंगलुरु शहरी उपायुक्त मंजूनाथ ने बताया, “श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान में रविवार शाम एक छात्र को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। हमने तुरंत कोविड के लिए टेस्ट कराए। कुल 480 छात्रों में से 60 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia