कोरोना के मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर! वैक्सीन लगवाने वालों में 2 महीने बाद घटने लगती हैं एंटीबॉडीज

स्टडी में पाया गया है कि जिन्होंने कोवैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं, उनमें दो महीने के बाद एंटीबॉडीज कम होने लगीं। वहीं, कोविशील्ड लेने वाले लोगों के अंदर तीन महीनों के बाद एंटीबॉडीज घटने लगीं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वैक्सीनेशन के मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर है। एक स्टडी आईसीएमआर-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (भुवनेश्वर) के मुताबिक, कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगवाने वालों के अंदर दो-तीन महीनों बाद एंटीबॉडीज का स्तर कम होने लगता है। स्टडी में पाया गया है कि जिन्होंने कोवैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं, उनमें दो महीने के बाद एंटीबॉडीज कम होने लगीं। वहीं, कोविशील्ड लेने वाले लोगों के अंदर तीन महीनों के बाद एंटीबॉडीज घटने लगीं।

आजतक के मुताबिक, डॉ. देवदत्त भट्टाचार्य ने कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के कुल 614 प्रतिभागियों के साथ एक स्टडी की है। शामिल लोगों पर एंटीबॉडी का प्रभाव को देखा गया और उसे फॉलो किया गया। यह लंबे समय तक होने वाली इस स्टडी का एक हिस्सा है।

उन्होंने आगे बताया, ''स्टडी में हमने पाया है कि जिन्होंने कोवैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं, उनमें दो महीने के बाद एंटीबॉडीज कम होने लगीं। वहीं, कोविशील्ड लेने वाले लोगों के अंदर तीन महीनों के बाद एंटीबॉडीज घटने लगीं।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia