जम्मू-कश्मीर में लोगों पर दोहरी मार, बारिश और भूस्खलन के बीच भूकंप के लगे दो झटके, सहमे लोग

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। अब तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से लोग बेहाल है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह लैंडस्लाइड की भी खबर है। इस बीच कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। अब तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह 5.38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का आया। पहले झटके का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में था और यह धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का दूसरा झटका सुबह 5.43 बजे आया। इसका केंद्र भी डोडा क्षेत्र में धरती के आठ किलोमीटर अंदर था।

भूकंपीय दृष्टि से, कश्मीर अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में है जहां अतीत में भूकंप ने तबाही मचाई है।

इस क्षेत्र में 8 अक्टूबर 2005 को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia