राजस्थान में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत, राज्य में अब तक 45 मामले आए सामने

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा के रहने वाले एक 60 साल के कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में लॉकडाउन के बीच जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से जंग जारी है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इससे मौत हो रही है। राजस्थान में 24 घंटे के भीतर कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। भीलवाड़ा के रहने वाले एक 60 साल के कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, "व्यक्ति को 6 मार्च को दिल का दौरा पड़ा था। शुरुआत में उसका इलाज स्वास्तिक अस्पताल में किया गया, फिर 7 मार्च को उसे बांगड़ अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद से वह 7 से 9 मार्च तक आईसीयू में रहा।”

उन्होंने आगे कहा, "फिर से इलाज के लिए व्यक्ति 12 और 19 मार्च को बांगड़ अस्पताल गया। एक डॉक्टर के साथ अन्य कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद बांगड अस्पताल को सील कर दिया गया। इसके बाद व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण का संदिग्ध पाया गया और उसे भीलवाड़ा के एमजी सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां व्यक्ति को आईसीयू में आइसोलेशन में रखा गया।"


उसके नमूने 23 मार्च को लिए गए और 25 मार्च को व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। साथ ही व्यक्ति हाई बीपी और किडनी की समस्या से भी जूझ रहा था। सिंह ने कहा, "भीलवाड़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार किडनी के खराब होने और अन्य जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई।"

इससे पहले गुरुवार सुबह बांगड़ मेमोरियल अस्पताल में भर्ती शहर के एक 73 वर्षीय व्यक्ति नारायण सिंह की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई। बाद में उसके बेटे और पोती के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia