बीजेपी गुटबाजी के चलते अब तक दिल्ली को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई, अभी से राजधानी में बढ़ने लगे लंबे पावर कट: आप
आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता क्यों पिसे? बीजेपी को अपनी आंतरिक लड़ाई बंद कर दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करनी चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी के कारण बीजेपी अभी तक दिल्ली राजधानी को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है और इस वजह से दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट की समस्या सामने आ रही है।
आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कई दिन हो गए हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है। इस कारण दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट की समस्या सामने आ रही है। प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी के कारण दिल्ली का मुख्यमंत्री अभी तक तय नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता आपस में यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस लड़ाई का असर दिल्लीवासियों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता क्यों पिसे? बीजेपी को अपनी आंतरिक लड़ाई बंद कर दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करनी चाहिए और दिल्ली के गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए।" उन्होंने बीजेपी से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करें, ताकि दिल्ली का गवर्नेंस सही दिशा में चल सके।
प्रियंका कक्कड़ ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा, "चुनाव के नतीजे आने के बाद से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल संगठन, पंजाब के नेताओं, जीते हुए विधायकों और जो नहीं जीत पाए उन उम्मीदवारों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। हम सभी से फीडबैक ले रहे हैं और जो भी चीजें सुधारने की जरूरत होगी, उस पर काम करेंगे।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia