हार के डर से मोदी पद की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैंः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इंडिया’ की सरकार जनता से लेगी नहीं, उन्हें देगी- उतना ही पैसा जितना मोदी ने अपने अरबपति मित्रों पर लुटाया है। हमारी सरकार ‘अडानियों’ की नहीं ‘हिंदुस्तानियों’ की होगी।

राहुल गांधी बोले- हार के डर से मोदी पद की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैं
राहुल गांधी बोले- हार के डर से मोदी पद की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैं
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाने पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि हार के डर से मोदी, प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हताश, निराश हैं और हार मान चुके हैं।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इन चुनावों में हार के डर से मोदी अपने पद की गरिमा भूल गए हैं और अनर्गल बातें कर रहे हैं तथा दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस मंगलसूत्र, लोगों के घर के कमरे या भैंसें छीन लेगी। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘एक हताश, निराश और हारे हुए प्रधानमंत्री की बातें सुनिए: कांग्रेस आपके घर का कमरा छीन लेगी, कांग्रेस आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेगी, कांग्रेस आपकी भैंस छीन लेगी।’’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ऐसी बहकी-बहकी और झूठी बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस उनकी 300 में से 150 से ज्यादा सीट छीनकर सरकार बना रही है। इस डर में मोदी, प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल ‘झूठ की मशीन’ बन गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...‘इंडिया’ की सरकार जनता से लेगी नहीं, उन्हें देगी- उतना ही पैसा जितना मोदी ने अपने अरबपति मित्रों पर लुटाया है। हमारी सरकार ‘अडानियों’ की नहीं ‘हिंदुस्तानियों’ की होगी।’’


वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया कि कांग्रेस अगली सरकार बनाने की राह पर है। खेड़ा ने कहा, ‘‘आज गुजरात में प्रधानमंत्री ने जोर-शोर से घोषणा की कि बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो 272 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ रही है और उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए दावा किया कि जब उसने 272 सीट पर उम्मीदवार भी नहीं उतारे हैं तो सरकार कैसे बनाएगी।’’

पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘धन्यवाद प्रधानमंत्री, कम से कम यह स्वीकार करने के लिए कि हम सरकार बनाने की राह पर हैं। हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमने पहले ही 326 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। श्रीमान प्रधानमंत्री क्या यही ‘‘एनटायर मैथेमेटिक्स’’ की डिग्री है।’’

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बीजेपी उम्मीदवार का एक वीडियो साझा किया। रमेश ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए पोस्ट में कहा, ‘‘कोल्हापुर की सभा में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद धनंजय महाडिक की बहन शमिका महाडिक ने पूछा कि आप देश राहुल गांधी को सौंपेंगे या नरेन्द्र मोदी को? लोगों का जवाब आया ‘राहुल।’’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia